Boycott 'Made In China' Products This Diwali |

Boycott ‘Made In China’ Products This Diwali

Say NO To Chinese Products This Diwali

#Diwali2016 : चीन उत्पादों का बहिष्कार

दिपावली जगमगाती रौशनी का त्यौहार है। इस दिन सभी अपने घर, ऑफिस को दिपो की रौशनी से सजाते है।  इस दिन प्रभु श्री राम, रावण को मारकर आयोध्या वापिस आये थे। उनकी आने की ख़ुशी में पुरे आयोध्या में दीप जलाये गए तब से ही पुरे भारत में दिवाली का त्यौहार बड़े हर्ष और हुलास के साथ मनाया जाता है।

दीपावली के इस पावन अवसर पर हम सभी एक प्रण करे की इस दिवाली हम कोई भी चीन का सामान न खरीदे।  हम सब जानते है की चीन पाकिस्तान को सुपोर्ट करता है। चीन सामने न आकर पकिस्तान में ट्रेनिंग करने वाले आतंकवादियो की मदद करता है। फिर पाकिस्तान आंतकवादियो द्वारा उरी, मुम्बई, जैसे हमलो को अंजाम दिया जाता है। जिसमे बहुत से निर्दोष लोग मारे जाते है। इस दीपावली चीन की और से आने वाले सामान को न खरीद कर चीन के सामान और उसके द्वारा की जा रही पाकिस्तान की मदद का विरोद करे।

इस दिवाली की खरीदारी ऐसी जगह से करे जो आपकी खरीदारी की वजह से दिपावली मना सके|

Support WeRIndia in this by participating in our #CelebrateOnlineDiwali contest – CLICK HERE TO PARTICIPATE.

HAPPY DIWALI !!!

WeRIndia is a Leading India News Source which share exclusive news stories from all over India - national news, states & city news, world, entertainment, lifestyle, sports news and much more. Stay updated with news on your desktop, Ipad or mobile.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top